करनाल में डेंगू का कहर लगातार जारी है ,जहाँ सभी निजी व सरकारी हॉस्पिटल्स डेंगू के मरीजों से भरे पड़े है ,वही आज करनाल के निजी प्राईवेट विर्क हॉस्पिटल में डेंगू से एक ओर विवाहिता की जान चली गई ,मिली जानकारी अनुसार करनाल की मॉडल टाउन निवासी पूजा शर्मा मेहता पत्नी अशवनी मेहता (आशु ) को डेंगू था आज अचानक दुपहर को पूजा शर्मा उम्र करीब 34 साल की मौत हो गई ,वही गौरतलब है कि करनाल में डेंगू से अब तक काफी मौतें हो चुकी है वही कही न कही स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशाशन की तरफ से इस बार कोई विशेष जागरूकता अभियान व चेकिंग अभियान डेंगू की रोकथाम को लेकर नहीं चलाया गया है ,करनाल शहर के सभी प्राईवेट हॉस्पिटल्स डेंगू से पूरी तरह से भरे हुए है !
वही कुछ देर बाद यह जानकारी मिली कि पूजा को फीवर के साथ डायरिया कुछ दिनों से चल रहा था ,हालांकि खबर जब पब्लिश की गई तो मृतक पूजा शर्मा मेहता के पति अश्वनी मेहता के फ्रेंड सर्कल के 2 लोगों व खुद निजी विर्क हॉस्पिटल जहाँ पूजा शर्मा मेहता को इलाज के लिए लाया गया था इलाज करने वाले डॉक्टर को फोन जब मिलाया गया तो उस समय वह बंद था तब हमने हॉस्पिटल के मैनेजर सतनाम से बात की ओर उनसे 2 बार इस मामले में डिटेल व मृतक का पूरा नाम ओर मौत का कारण पूछा तो उन्होंने पता कर नाम पूजा शर्मा कन्फर्म किया और डेंगू बताया था ,वही न्यूज पब्लिश करने के कुछ ही देर बाद सरकारी डॉक्टर डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर राजेन्द्र का फोन आया उन्होंने बताया कि यह मौत डेंगू से नहीं हुई जिसके बाद हमने दुबारा हॉस्पिटल में फोन किया तब भी डॉक्टर नेत्रपाल को फोन किया लेकिन उन्होंने नही उठाया उसके बाद हमने हॉस्पिटल से ही उनके एक जानकार को फोन किया और उन्हें मैसेज दिया कि डॉक्टर साहब से 2 घंटे से संपर्क कर रहे है लेकिन उनसे बात नही हो पा रही तभी कुछ देर में डॉक्टर नेत्रपाल का फोन आया और उन्होंने बताया कि मृतक पूजा शर्मा को फीवर ओर डायरिया थी जिस कारण उसकी मौत हुई है !