जेसीआई करनाल एजाइल की जेसी रिट विंग ने घरों में काम करने वाली जरूरतमंद 51 महिलाओं को राशन सहित अन्य जरूरत का सामान बांटा। जेसीआई के दृष्टिकोण-मूक श्रमिकों को सलाम अभियान के तहत यह नेक कार्य किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला की सचिव आशा रानी पहुंची।
पूर्व पार्षद सुजाता अरोड़ा विशिष्ट अतिथि रही। मुख्य अतिथि आशा रानी ने कहा कि जरूरतमंद महिलाएं अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए लोगों के घरों में जाकर काम आती है। उनकी मदद करके जेसीआई करनाल एजाइल ने सराहनीय कार्य किया है।
वंचित और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हम सभी को तैयार रहना चाहिए और सामर्थर अनुसान योगदान करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रकल्प प्रमुख रोज़ी सलूजा ने किया। इस अवसर पर ज्योति ढींगरा, गरिमा तनेजा, वंशिता बठला, अलका मालिक, चेयरपर्सन गरिमा वर्मा, मीनाक्षी खुराना व मनदीप कौर आदि मौजूद रहीं।