गत सप्ताह राइजिंग सन पब्लिक स्कूल में जिला स्तर एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी मधुबन के छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्लॉक लेवल पर और फिर जिला स्तर पर प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवाया । जिसमें ब्लॉक स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला जिसमें बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया।
जिसमें डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन 10वीं की छात्राओं निकिता ,प्रिया ,ईशा का चयन किया गया। और छात्रों में कक्षा ग्यारहवीं के अनिल और सुमित का चयन हुआ। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को नवंबर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा मौका मिलेगा ।
बच्चों में खेलों की भावना को विकसित करने के लिए डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल मधुबन में खेल नर्सरी का गठन किया गया है जिसके द्वारा छात्र-छात्राओं के खेलों के प्रदर्शन में सुधार आया है और साथ ही बच्चों में खेलों के प्रति रूचि का इजाफा हुआ है।
बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता गौतम ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए और विद्यार्थियों और उनके कोच अनिल सैनी, कुलदीप , गीता , प्रदीप को बधाई देते हुए राज्य स्तर के खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।