करनाल में तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस का कहर मारी रेड लाईट पर खड़ी एक कार को टक्कर करनाल में एक बार फिर से एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज की बस का कहर देखने को मिला ,जब आज सुबह सेक्टर 13-14 की रेड लाईट पर एक कार रेड लाइट होने की वजह से खड़ी थी तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज करनाल डिपू की बस ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ,गनीमत रही कि पिछली सीट पर कोई बैठा नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था !
मिली जानकारी अनुसार तेज रफ्तार बस करनाल के पुराने बस स्टैंड से दिल्ली के लिए निकली थी और सवारियों से भरी भी हुई थी ,अगर किसी बड़े वाहन से बस की टक्कर होती तो बस व बस में मौजूद सवारियो को भी नुकसान पहुँच सकता था !
कार चला रहे करनाल के पत्रकार आकर्षण उप्पल ने बताया कि वह अपनी कार से किसी काम से मेरठ रोड़ जा रहा था जैसे ही सेक्टर 13-14 की रेड लाईट पर उसने अपनी कार रोकी तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर दे मारी ,वही मोके पर मौजूद चश्मदीदों ने भी बताया कि बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार आगे तक घसीटती चली गई !
100 नंबर पर मिलाया गया फोन किसी ने नहीं उठाया ,जिसके बाद कार चला रहे व्यक्ति ने करनाल SP को फोन कर इस मामले की जानकारी दी जिसके बाद सेक्टर 13 पुलिस व PCR मोके पर पहुँची ओर ड्राईवर को हिरासत में लेकर व बस को भी कब्जे में लेकर सेक्टर 13 चौकी ले जाया गया !
वही कार चालक द्वारा आरोपी बस चालक के खिलाफ शिकायत दे दी गई है पुलिस का कहना है कि जो भी उचित कारवाही होंगी वह इस मामले में की जाएंगी !
हरियाणा रोडवेज बस चालक चलाते है हमेशा तेजी से ,गौरतलब है कि हरियाणा रोडवेज की बस की वजह से पहले भी कई एक्सीडेंट हो चुके है लेकिन उसके बावजूद आज तक हरियाणा रोडवेज बस चालकों की स्पीड पर नियंत्रण नहीं लगाया जा सका है जिस कारण रोजाना कोई न कोई इस तरह की सड़क दुर्घटना होती रही है !