December 23, 2024
karnal-in-top-100-clean-cities

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के परिणामों का ऐलान हो चुका है। एक लाख से ऊपर की जनसंख्या में देश के शीर्ष 100 शहरो में 41वीं रैंकिंग हासिल कर करनाल ने टॉप 50 में अपना सम्मानजनक स्थान बनाया है। इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने तमाम जिला वासियों को बधाई दी है। परिणामो को देखें तो हरियाणा के केवल 2 शहर टॉप 100 में आए हैं

इनमें करनाल का 41वां और रोहतक का 89वां रैंक है बता दें कि तत्कालीन नगर निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के प्रयासों और निगम के मुख्य अभियंता व सर्वेक्षण के नोडल ऑफिसर अनिल मेहता की 6 महीने की कड़ी मेहनत और साफ-सफाई के इंतजामो को लेकर यह सब सम्भव हुआ।

ज्ञात रहे कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 के परिणामो में करनाल हालांकि उत्तर भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना गया था, लेकिन देश के 434 शहरो में करनाल का रैंक 65वां था। अब 4203 शहरो में 42वीं रैंकिंग अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है।

उपायुक्त ने बताया कि स्वच्छता को लेकर देश के 4203 शहरो का बीती जनवरी में भारत सरकार की टीम की ओर से सर्वेक्षण किया गया था। टीम ने करनाल का 18, 19 और 20 जनवरी, 3 दिन सर्वे किया।

इस दौरान सर्विस लेवल प्रोगे्रस यानि नागरिको को दी गई सेवाएं, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन यानि सुविधाओं का सीधे तौर पर अवलोकन और सिटीजन फीडबैक व स्वच्छता एप को लेकर शहर का सर्वे किया गया था। टीम के वरिष्ठ मुल्यांकन कर्ता ने विकास सदन में बैठकर नगर निगम द्वारा तैयार किए गए डॉक्यूमेंट्य की गहन जांच की थी। सारी रिपोर्ट केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले मंत्रालय की एजेंसी कारवी को ऑनलाईन भेजी गई थी सारा कार्य निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता से किया गया।

उपायुक्त ने बताया कि सर्विस लेवल प्रोग्रेस में करनाल को 1400 में से 696 अंक (50 प्रतिशत), डायरेक्ट आब्जर्वेशन की परीक्षा में से 1200 में से 1060 अंक (89 प्रतिशत) तथा सिटीजन फीडबैक व स्वच्छता एप के 1400 नम्बरो की परीक्षा में 1201 अंक (86 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं।

ओवलआल में देखें तो 4 हजार अंको में से करनाल ने 2958 अंक (74 प्रतिशत) प्राप्त किए। उन्होने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण की इतनी बड़ी परीक्षा पहली बार हुई थी, जिसमें देश के 4 हजार से ऊपर शहरो को लिया गया था और करनाल को उम्मीद के अनुसार अच्छी रैंकिंग प्राप्त हुई है। उपायुक्त के अनुसार इस उपलब्धि के लिए करनाल के नागरिकों ने जो सहयोग दिया वह काबिले तारीफ है। नगर निगम की ओर से अभेद्य सफाई इंतजाम करवाए गए थे।

इसके लिए उन्होने निगम के तमाम कर्मचारी व सफाई कर्ताओं को बधाई दी है। दूसरी ओर नगर निगम आयुक्त राजीव मेहता ने भी इस उपलब्धि के लिए करनाल के समस्त नागरिको को बधाई दी है और कहा है कि वे अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए इसी तरह सहयोग देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.