जिला पुलिस करनाल नषा विरोधी अभियान के तहत अलग-2 स्थानो पर नषे का व्यपार करने वाले अपराधियो काबू किया गया है।
कल ए.एस.आई प्रवीन कुमार इन्चार्ज एन्टी स्नैचिंग स्टाफ व उसकी टीम द्वारा लालू पुरा मोड मेरठ रोड करनाल से आरोपी दिलषाद उर्फ लिलू पुत्र युषफ वासी गन्दराउ थाना कैराना जिला शामली उतरप्रदेष को 150.60 ग्राम स्मैक के साथ काबू किया गया।
ए.एस.आई प्रवीन कुमार ने बताया कि दिनांक 21.06.2018 को मेरठ रोड लालूपुरा मोड के पास अपराध नियन्त्रण के लिए अपनी टीम सहित गस्त पर थे कि एक लडका जो एक मोटर साईकिल पर सवार है, पुलिस को देख कर अपनी मोटर साईकिल को रोक लेता है और वापिस मोड कर तेज रफतार से दुसरी और दौडाने लगता है जिसका शक के बिनाह पर पिछा करके काबू किया गया तलाषी मे आरोपी उपरोक्त से 150.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
इस सम्बन्ध मे थाना मधुबन में 21/25 एन.डी.पी.एस एक्ट दर्ज रजिस्टर किया गया। आरोपी से गहन पुछताछ पर आरोपी ने बतलाया कि वह नषे यह खेफ बरेली से लाता है और उतरप्रदेष मंडावर, भूरा, बसैडा जिला शामली उतरप्रदेष के गांवो मे व हरियाणा में यमुना के आस पास क्षेत्र जिला करनाल व पानीपत के गांव राणा माजरा इत्यादी मे सप्लाई करता था, इन स्थानो से नषे के आदी युवा आसानी से खरीद कर नषा करते है।
आज आरोपी को अदालत पेष किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया जाऐगा दौराने रिमाण्ड आरोपी से पुछताछ करके नषे के व्यपार मे सलिप्त बाकी व्यक्तियो की दर पकड की जाऐगी।
कल दिनांक 21.06.2018 को एक अन्य मामले में ए.एस.आई रोहताष सी.आई.ए-2 करनाल द्वारा टी पुआईन्ट हेमदा से एक आरोपी हरजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र अमरीक सिंह वासी दनौली थाना असन्ध को 4.83 ग्राम स्मैक सहित काबू किया गया जिसके खिलाफ थाना मे धारा 21/25 एन.डी.पी.एस एक्ट दर्ज रजिस्टर किया जाकर पेष अदालत किया गया।