जहाँ गर्मियों की छुट्टियों में पेरेंट्स बच्चों को कुछ नया सिखाने के उद्देश्य से कई तरह के समर कैम्प्स में भेज रहे है। हर शहर में समर कैम्पस के बाढ़ सी आई हुई है। कोई स्विमिंग सिख रहा है। तो कोई पेंटिंग में अपना हाथ आजमा रहा है। वहीं असंध के गाँव शेखूपुरा मंचूरी में एक अनोखा समर कैम्प लगाया गया।
जहाँ गाँव व आस पास के बच्चों को पगड़ी बांधनी सिखाई गई। इस समर कैम्प का आयोजन शेखुपुरा गाँव के गुरुद्वारा सिंह सभा में किया गया। सात दिनों के गुरमती सिखलाई कैम्प में 60 बच्चों ने भाग लिया। इस कैम्प में बच्चों को पंजाबी वर्णमाला, जपुजी साहिब का पाठ, दस गुरु साहिबान के नाम व उनके जीवन के बारे में बताया गया, सूंदर दस्तार सजाने के बारे में ट्रेनिंग दी गई, गुरुमत ज्ञान की क्विज मुकाबले की तैयारी भी करवाई गई।
इस कैम्प का संचालन मुख्य रूप से भाई गुरप्रीत सिंह शेखुपुरा, भाई बचित्तर सिंह हाबड़ी, भाई रघुबीर सिंह निसंग व भाई गुरप्रीत सिंह मंचूरी के सहयोग से किया गया। गाँव की काफी संगत ने भरपूर सहयोग दिया। इस समर कैम्प में विशेष रूप से गुरुद्वारा सिंह सभा के हेड ग्रंथी भाई महिंदर सिंह, सिख मिशन हरियाणा (कुरुक्षेत्र) के इंचार्ज भाई मंगप्रीत सिंह व शेखूपुरा किसान क्लब के फाउंडर मैम्बर सरदार जोगिंदर सिंह ने खास सहयोग दिया।
आज कैम्प के अंतिम दिन कुछ गुरुमत मुकाबलों का आयोजन किया गया। इन मुकाबलों में विजेता बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया। भाई गुरप्रीत सिंह शेखूपुरा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि इस तरह के समर कैम्प का आयोजन हर साल किया जाए।