आज दिनांक 30 मई 2018 को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में विद्यालय की प्रधानाचार्य नीना राय सिंह की अगुवाई में उनके द्वारा रैली को झंडी दिखाने पर विद्यार्थियों ने आज एक साइकिल रैली निकाली, जिसका उद्देश्य पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ था ।
इस अभियान के तहत विद्यार्थियों ने सेक्टर 7 मार्केट के दुकानदारों से मिलकर अपील करी की वह प्लास्टिक की थैलियों और प्लास्टिक के बैग्स का बहिष्कार करें । साथ ही साथ उपभोकताओं को भी प्रेरित करें कि वे कागज और कपड़े से बने बैग का ही इस्तेमाल करें ।
बच्चों ने कागज से बने बैग दुकानदारों और उपभोक्ताओं को वितरित किये । इस बीच बहुत से उपभोक्ताओं से भी बच्चो की मुलाकात हुई , जो दुकान से सामान प्लास्टिक की थैली में लेकर जा रहे थे ।
जब छोटे- छोटे बच्चों द्वारा प्लास्टिक की थैलियो से पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण के बारे में उन्हें जानकारी दी गयी तो बच्चों के इस कदम को उन लोगो ने बहुत ही सराहनीय बताया और उसी समय उन्हों ने प्लास्टिक की थैलियां हटाकर बच्चों से ही कागज के लिफाफे लेकर अपना सामान उसमें रख लिया ।
पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण को लेकर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीना राय सिंह समय-समय पर विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रम के लिए निरंतर प्रेरित करती रहती हैं जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा का विकास हो और समाज को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदार नागरिक मिल सकें।
विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती शालिनी नारंग ने भी पॉलिथीन हटाओ पर्यावरण बचाओ जैसी मुहिम को सहर्ष स्वीकार करते हुए विद्यार्थियों के इस कदम की सराहना की और उन्हें इसी प्रकार समाज में परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार की सूझबूझ दिखाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें भविष्य में इसी प्रकार निरंतर गतिशील बने रहने का आशीर्वाद दिया।
बच्चों द्वारा निकाली गई इस रैली में विद्यालय की अध्यापिकाओं और अध्यापकों ने भी अपनी भूमिका अदा करते हुए उनका साथ निभाया तथा समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया , जिससे समाज एक नए स्वरुप को प्राप्त कर उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो सके ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ श्रीमती नाज पाठक, श्रीमती मोरले संधू ,श्रीमती नीलम शर्मा, श्रीमती दीपिका गोयल और श्रीमान विकास मेहला उपस्थित रहे ।