दिनांक 21.05.18 को करनाल पुलिस की .क्राइम युनिट सी.आई.ए-1 टीम के इन्चार्ज निरीक्षक कमलदीप राणा को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई कि थाना शहर करनाल के क्षेत्र में मीरा-घाटी चैंक के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ व्यक्ति सटृटा खाईवाली कर रहे हैं। जिसपर उन्होंने ए.एस.आई. प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में एक टीम को छापामारी करके आरोपीयों को काबु करने के लिए भेजा
प्रवीन कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सात आरोपीयों…..
1. अरूण पुत्र माहेन्द गाबा वासी अशोक नगर करनाल,
2. ओमप्रकाष पुत्र जगदीष चंद वासी सै0-7 करनाल,
3. राजीव कुमार पुत्र सुभाषचंद वासी मोतीनगर करनाल,
4. संदीप पुत्र रामदता वासी गली नं0-06 अषोक नगर करनाल,
5. अनिल कुमार पुत्र अंतुराम वासी मुगला मौहल्ला करनाल,
6. राजन पुत्र विनोद वासी सैक्टरो एक्स. करनाल और
7. रवि पुत्र रामकुमार वासी गली नं0-05 राजीव पूरम करनाल को सटृटा खाईवाली करते हुए गिरफतार किया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के कब्जा से सटृटा की रकम के रूप में प्रयोग की गई राषि 50,300 रूपये बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपीयों के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया !