April 26, 2024
असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क ने अपने विधान सभा क्षेत्र के गांव मुनक में 1 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बने उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय का उद्घाटन किया तथा बालपबाना गांव में 3 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 33 के वी के सब स्टेशन का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में असंध विधानसभा क्षेत्र में 155 करोड़ रूपये के विकास कार्यो को मंजूरी मिल गई है,जिन पर तेज गति से कार्य चल रहा है। इन विकास कार्याे के पूरा होने के बाद असंध विधानसभा क्षेत्र भी विकास के मामलों में अग्रणी हल्कों में शामिल हो जाएगा।
विधायक वीरवार को मुनक व बालपबाना में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में समान विकास करवाए जा रहे है। विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा बिजली के कनैक्शन लेने के लिए एक ऐसी घोषणा की है कि कोई भी व्यक्ति 200 रूपये देकर अपना बिजली का कनैक्शन ले सकेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की इच्छा है कि प्रदेश में बिजली 24 घंटे मिले इसके लिए लाईन लोस के माध्यम से अधिक्तर क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। जिन गांवों को म्हारा गांव जगमग गांव योजना में शामिल किया गया है, उन गांवों में बिना किसी बाधा के निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल रही है। गांव की सभी लाईने ट्रांसफार्मर प्राथमिकता के आधार पर ठीक किये जाते है। उन्होंने कहा कि बिजली का करीब 2700 करोड़ रूपये का घाटा हरियाणा सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि आप समय पर बिजली का बिल भरे और सुविधाओं का लाभ उठाए।
इस अवसर पर एक्सईएन यशबीर सिंह,एसडीओ धर्मपाल जागलान,मार्किट कमेटी चेयरमैन गुलाब मुनक,मंडल अध्यक्ष महिपाल राणा,मंडल महामंत्री अजीत गोल्ली,कृष्ण कुमार,हरजीत सिंह,निहाल सिंह,ओमप्रकाश,मुखत्यार सिंह,राजपाल राणा,दलबीर सिंह,विरेन्द्र मिस्त्री,राधेश्याम शर्मा,मास्टर ओमप्रकाश,सुभाष ग्रोवर,सुरेश भौरिया,मेहर सिंह,राजेन्द्र बल्ला,स०निहाल चंद,डा०जयभगवान पाढा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
असंध क्षेत्र में पांच नये पावर हाउस,मुनक में कॉलेज व मंडी का विस्तारीकरण किया जाएगा :-विधायक।
विधायक ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि असंध विधान सभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने विकास की कोई कमी नहीं छोड़ी है। गांव रत्तक,चौगामा,बंदराला,ठरी तथा बालपबाना में पावर हाउस बनाये जा रहे है। कुताना से असंध तक 10 मीटर चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी,मुनक में एक राजकीय कॉलेज बनाया जाएगा तथा मुनक अनांज मंडी का विस्तारीकरण किया जाएगा,इतना ही नहीं ग्रामीणों द्वारा जमीन देने पर मुनक थाने में मित्रकक्ष भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.