December 23, 2024
IMG_20170711_165023

करनाल में बदमाशों को पुलिस व् कानून का कोई खोफ नही रहा दिन दिहाड़े बदमाश व्यापारी से लूट कर फरार हो जाते है ! ऐसा ही एक नया मामला करनाल के सैक्टर पांच में आज दुपहर सामने आया जहाँ सुरिंदर टुटेजा नाम का कारोबारी अपनी कार से जैसे ही अपनी कोठी के सामने रुका चार नकाब पोश बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उससे साढ़े तीन लाख रुपयों  से भरा पैसो का बैग छीन लिया और फरार हो गए ! दिन दिहाड़े हुई इस लूट की वारदात से आस पास के लोगो  में दहसत बनी हुई है ! वही मामले की  सुचना मिलते ही पलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी का ब्यान लेकर जांच शुरू कर दी वही आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है ,पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है

सुरिंदर टुटेजा फाईनेसर ने बताया की वह किसी के पास से पैसे लाया था और अपने घर जैसे ही रुका पीछे से आए चार नकाब पोश बदमाशो ने पिस्टल कनपटी पर रख उसका पैसो वाला बैग छीन लिया  और फरार हो गए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.