Advertisement


करनाल के हल्का असंध की कोर्ट परिसर में चले चाकू ,कुछ देर बाद घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम ,हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने लगाया जाम,प्रशासन के आाश्वासन के बाद खोला जाम

करनाल की असंध न्यायायिक परिसर में सोमवार एका एक उस समय दहशत फैल गई जब मारपीट व दहेज उत्पीडऩ की पीडि़ता महिला के साथ कोर्ट पहुंचे महिला के एक रिश्तेदार को मुलजिम पति ने चाकू घोंप कर बुरी तरह से घायल कर दिया ! आनन फानन में घायल व्यक्ति को यहां के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ! आरोपी इस वारदात के बाद मौके से फरार हो गया ! इस मामले में असंध पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

असंध थाना पुलिस के मुताबिक गांव सालवन की एक विवाहिता व उसके पति के बीच मारपीट व दहेज उत्पीडऩ का मामला कोर्ट में विचाराधीन था ! इसी बीच आरोपी पति व विवाहिता के बीच मदभेद भुलाकर सुलह के प्रयास जारी थे ! सोमवार को अदालत परिसर में दोनों पक्षों के लोग जमा थे, आरोप है कि बातचीत के दौरान सालवन निवासी रवि ने अपनी पत्नी के फूफा गांव उपलाना निवासी राजेंद्र पर चाकू से वार कर बुरी तरह से घायल कर दिया ! बाद में उसे सामान्य अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया ! असंध पुलिस DSP दलबीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला के भटियाना निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर रवि,सुरेंद्र,संतोष,विक्की व संजू सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है ,जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेंगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.