आज सिटीजन ग्रिवैसिंज कमेटी की शिक्षा सुधार उपसमिति तथा अभिभावक एकता संघ की संयुक्त बैठक खण्ड शिक्षा अधिकारी सपना जैन के कार्यालय में गरीब बच्चों के शिक्षा के अधिकार सैक्शन-134ए के अर्तगत प्राईवेट स्कूलों में दाखिला बारे हुई।
जिसमें बी.ई.ओं सपना जैन ने बताया कि 134-ए में दाखले हेतु, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र, हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. कार्ड धारक या 2 लाख से कम वार्षिक आय का प्रमाण-पत्र, फार्म भरते समय सलग्न करना होगा और फार्म भरने की तिथि 20 मार्च से 10 अप्रैल तक रहेगी और उन्होंने बताया कि अधूरा फार्म रद्दकर दिया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि के बाद के प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
मीटिंग में सीजीसी के चेयरमैन सतेन्द्र मोहन कुमार, वाईज चेयर मैन डी.एन. अरोड़ा, अध्यक्ष डॉ. एस.के. गोयल, सचिव संजय बत्तरा, सी.डी. पसरीचा और अभिभावक एकता संघ के नवीन अग्रवाल ने भाग लिया। सी.जी.सी. के चेयरमैन सतेन्द्र मोहन कुमार ने बताया की सी.जी.सी. गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी हैल्प डैस्क की ई.ओ. आफिस में लगाएगी जिसमें बच्चों को फार्म मुफ्त दिए जाएगें और फार्म भरने में मदद की जाएगी ताकि फार्म अधूरा न रहे, क्योंकि प्रशासन अधूरा फार्म रद्द कर देगा। सी.जी.सी. और अभिभावक एकता संघ की टीम 20 मार्च से 10 अप्रैल तक 10 बजे से लेकर 1 बजे तक हैल्प डैस्क लगाएगी।