राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रोटरी क्लब करनाल मिडटाउन ने सेवा समिति आश्रम अर्जुन गेट में पोलियो बूथ का आयोजन किया। बूथ की शुरूआत सिविज सर्जन डा. योगेश शर्मा ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर की। सिविल सर्जन ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जनवरी 2010 से कोई पोलियो केस नही हुआ है और भारतवर्ष में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई केस नही मिला है।
इसलिए भारत वर्ष 11.2.2014 को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया गया है। अत: अब हमने अपने पोलियो निगरानी सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाया है ताकि किसी अन्य देश से कोई भी पोलियो केस भारत में न आ सके। हरियाणा प्रदेश के 21 जिलो मे 11.3.18 से
13.03.2018 तक नेंशनल पल्स पोलियो अभियान किया जाएगा।
अब की बार जिले के हाई रिस्क एरिया जैसा कि भट्टे, डेरे, फैक्ट्रिरियां, राईस मिल्स, सल्म एरिया, नोमेडस (झुग्गी झोपड़ी) में रह रहे बच्चों को पोलियो की बून्दे पिलाने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, क्योकि ऐसी जगह पर माईग्रेटरी पोपुलेशन होती है जहा पर पोलियो फैलने का खतरा सबसे अधिक होता है। वर्ष 2010 में हरियाणा का तथा वर्ष 2011 में भारत वर्ष का आखिरी पोलियो केस भी माईग्रेटरी पापुलेशन का ही था।
जिला करनाल में 0 से 5 साल तक के 206894 बच्चों को दवाई पिलाने के लिए 840 बूथ और 1489 टीमे घर घर जाने के लिए बनाई गई है। जिनकी निगरानी 151 सुपरवाईजर द्वारा की जाएगी। करनाल जिले मे कुल 70 मोबाईल टीमों जिसमे 53 ट्रासिट टीम तथा कुल 3222 कर्मचारी व अधिकारी इस कार्य मे भाग लेगे। इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी है।
सभी रेलवे स्टेशनों व बस स्टेंण्डस पर पोलियो बूथ बनाए गए है ताकि बाहर से आने वाले बच्चों को भी पोलियो की बूंदे पिलाई जा सके और हरियाणा को पोलियों मुक्त बरकरार रखा जा सकें । इस मौके पर बच्चों को रोटरी क्लब की ओर से उपहार के तौर पर सनमास्क, गुब्बारे व बॉल वितरित की गई।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष नूतन नारंग, डा. वीके कालड़ा, रोटेरियन सुभाष नारंग, बीआर सेठ, डा. वीएस रैना, संदीप गोयल, गौरव तुली, सुखदेव देवगन, अंशु गोयल, शालिनी देवगन, स्वास्थ्य विभाग से डा. नीलम वर्मा, डा. अनु, डा. राजिंद्र, डा. बलदेव, डा. राजेश, डा. गीता, डा. संदीप, डा. मंजु पाठक व राहुल मौजूद रहे।