करनाल के महाराणा प्रताप चौक पर कोहरे और बढ़ती सर्दी के बीच चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक साथ तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि, दुकानदारों की सतर्कता और मजबूत सुरक्षा प्रणाली के कारण चोर अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। यह घटना उस समय सामने आई जब सुबह दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर ईंटें पड़ी देखीं और शटर के तालों को क्षतिग्रस्त पाया।
जिन दुकानों को निशाना बनाया गया उनमें गाड़ियों की एक्सेसरीज, टायर्स और एक किराने की दुकान शामिल है। एक्सेसरीज की दुकान के मालिक बलदेव सिंह ने बताया कि उन्हें पड़ोसी दुकानदार से सूचना मिली कि उनके ताले तोड़ने की कोशिश की गई है। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि शटर के सेंट्रल लॉक सुरक्षित थे, जिसके कारण चोर शटर नहीं उठा पाए। टायर की दुकान के मालिक रमेश भाटिया के अनुसार, चोरों ने ईंटों से ताले तोड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन शटर के अंदरूनी ताले लगे होने के कारण वे अंदर घुसने में नाकाम रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच की। इसी दौरान स्थानीय निवासियों ने एक महत्वपूर्ण सुराग साझा किया। पास की गली में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच एक अर्धनग्न और दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति इलाके में घूम रहा था, जो संदिग्ध रूप से घरों और दुकानों के दरवाजों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में भी एक संदिग्ध व्यक्ति नशे की हालत में घूमता हुआ दिखाई दिया है। पुलिस अब इस फुटेज को खंगाल रही है ताकि पुष्टि हो सके कि क्या यह वही व्यक्ति है जिसने चोरी का प्रयास किया या इसके पीछे कोई पेशेवर गिरोह है।
व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रात के समय पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। साथ ही, दुकानदारों को सलाह दी गई है कि वे अपनी दुकानों के बाहर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और सुरक्षा के लिए पुख्ता ‘सेंट्रल लॉकिंग’ सिस्टम का उपयोग करें। महाराणा प्रताप चौक पर 23-24 साल से व्यापार कर रहे दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी ऐसा असुरक्षित महसूस नहीं किया। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और व्यापार मंडल ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की गुहार लगाई है।