January 11, 2026
20 Dec 11

करनाल : आईटीआई चौक के बिल्कुल सामने स्थित ‘एसजी फैक्ट्री आउटलेट’ इन दिनों फैशन और ब्रांड प्रेमी युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। सर्दियों के इस सीजन में आउटलेट ने ओरिजिनल अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स पर सीधे फैक्ट्री रेट्स की पेशकश की है, जो न केवल स्थानीय बाजारों बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स को भी टक्कर दे रही है। यहाँ एडिडास, प्यूमा, एसिक्स और स्केचर्स जैसे बड़े ब्रांड्स के जूतों पर 55% से लेकर 60% तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

आउटलेट के संचालक अमित ने बताया कि उनके यहाँ मिलने वाले सभी उत्पाद 100% ओरिजिनल हैं और ग्राहक बकायदा बारकोड स्कैन करके इनकी असलियत जांच सकते हैं। जूतों के अलावा, कपड़ों के सेगमेंट में भी बेहद आकर्षक ऑफर्स पेश किए गए हैं। ग्राहकों के लिए ‘बाय 3’ ऑफर के तहत ₹2500 में कोई भी तीन ब्रांडेड शर्ट्स, हुडीज या स्वेटशर्ट्स खरीदने का मौका है। यदि कोई एक शर्ट भी लेता है जिसका एमआरपी ₹2300 तक है, तो वह उसे इस विशेष कॉम्बो ऑफर के तहत बेहद किफायती दाम पर मिल रही है।

जींस और डेनिम्स के शौकीनों के लिए भी यहाँ खास इंतजाम है। ₹3500 में कोई भी तीन प्रीमियम ब्रांड की जींस ली जा सकती है, जबकि एक सिंगल जींस की एमआरपी ही शोरूम्स में ₹5000 के करीब होती है। इसके अलावा, यूएस पोलो (US Polo) जैसे प्रसिद्ध ब्रांड की जैकेट्स और जिपर्स पर भी 60% तक का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आउटलेट पर न केवल कपड़े और जूते, बल्कि टाइटन (Titan) और सोनाटा (Sonata) जैसी घड़ियों पर भी विशेष ऑफर हैं, जहाँ ₹7000 वाली घड़ी मात्र ₹2000 में उपलब्ध है।

ग्राहकों की सुविधा के लिए यहाँ ट्रायल रूम और एक्सेसरीज (परफ्यूम, बेल्ट आदि) का भी बड़ा संग्रह मौजूद है। संचालक ने घोषणा की है कि जो भी ग्राहक इस खबर या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करके आउटलेट पर आएगा, उसे बिलिंग के समय 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा। करनाल के प्राइम लोकेशन पर स्थित यह फैक्ट्री आउटलेट गुणवत्ता और किफायती दामों का एक बेहतरीन संगम पेश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.