करनाल, 21 जून। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार शारदा व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डा. इरम हसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शनिवार को भारतीय योग संस्थान, करनाल के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायिक परिसर में योग शिविर का आयोजन किया।
योग शिविर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामावतार पारीक, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, करनाल खुशबू गोयल, जिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता और पैरा लीगल वालंटियर ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामावतार पारीक ने बताया कि योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है।
सीजेएम डा. इरम हसन ने बताया कि पैरा लीगल वालंटियर डा. नीना व भारतीय योग संस्थान करनाल कि टीम के द्वारा जिला करनाल के कई स्थानों जैसे सुधार गृह, आश्रय गृह, बाल संरक्षण केन्द्रों, प्लेस ऑफ सैफ्टी आदि में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा पैनल अधिवक्ताओं व पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा कानूनी साक्षरता केन्द्रों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। पैरा लीगल वालंटियर पूजा व सलिन्द्र द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में विद्यार्थियों को योग के महत्व व मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई।