December 7, 2025
5

घरौंडा/करनाल, 21 जून।    11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वाधान में घरौंडा की अनाज मंडी में शनिवार को खंड स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  इस अवसर पर घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

एसडीएम राजेश सोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर तथा भगवान धन्वंतरि के चरणों में पुष्प अर्पित करके किया।   इस अवसर पर एसडीएम सहित प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, महिलाएँ, पुरुष और बच्चों ने योगाभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाखापटनम और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडक़र अपना संदेश दिया।

इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी ने उपस्थित जनसमूह को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज पूरा विश्व योगमय हो रहा है। वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले भाषण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की जोरदार पैरवी की थी, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया था और जिसके फलस्वरूप 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया।

उन्होंने कहा कि मानव जीवन स्वस्थ्य हो इसके लिए इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया, खेलों इंडिया जैसी मुहिम देश में चलाई हैं, ताकि हमारा युवा नशे से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में भी इस बात पर कई बार प्रकाश डाल चुके हैं।

समस्त विश्व जनसंख्या के लिए भारत के दृष्टिकोण को सांझा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘योग दिवस-2025 की थीम’-‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रखी गई है। यानि हम योग के माध्यम से पूरी दुनिया को स्वस्थ बनाना चाहते हैं। भारत का यही संदेश इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शीर्ष वाक्य ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के मूल मंत्र को अपनाते हुए  हरियाणा को योग युक्त, नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया है इसके लिए हम सभी को अपना पूर्ण सहयोग देना होगा।

योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक अनुराधा, अजय व श्रवण ने कपालभाति, नाड़ी शोधन, भ्रामरी और प्राणायाम करवाते हुए योग की तकनीक और श्वास लेने की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया।  योग को बड़ी सावधानी के साथ करना चाहिए, क्योंकि इससे अधिकतर बीमारियों से निजात मिली है। उन्होंने सभी से अपने जीवन में योग को अपनाने का आग्रह किया, क्योंकि योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमारी सोचने-समझने की क्षमता भी बढ़ती है।

इस अवसर पर एसडीएम ने कार्यक्रम में योग साधकों व बच्चों को योग के प्रचार-प्रसार, प्रशिक्षण एवं समाज में योगिक जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी ने अनाज मंडी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का संदेश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार रोहताश, एसएमओ डॉ मनीश, बीईओ रविंद्र कुमार, आयुष विभाग के डॉ धर्मबीर, डॉ. विनोद, सचिव राजेश पाल, भाजपा के मंडल अध्यक्ष रोहित भंडारी, नरेश कैमला, मंडल महामंत्री राजेश जोगी, भाजपा नेता रविंद्र राणा, रीना, अंकुर अरोड़ा, रविंद्र बंसल, नीलम, सुमित बंसल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.