December 23, 2024
1(3)

हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ ने राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर करनाल के रोहतक मंडल के अतिथि अध्यापकों ने सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में शहर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। फव्वारा पार्क से ओएसडी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला गया। सैकड़ों अतिथि अध्यापकों ने सरकार को जमकर कोसा। दोबारा से जिला सचिवालय के सामने धरना भी शुरू कर दिया गया। प्रदर्शनकारी अध्यापकों की अगुवाई रोहतक मंडल प्रभारी कुलदीप संधु व कैथल जिला प्रधान सुभाष चंद्र ने की। इस अवसर पर कुलदीप संधु, सुभाष चंद्र और करनाल जिला प्रधान राज कुमार ने कहा कि चार जनवरी को हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की समान काम समान वेतन को लेकर शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा  के साथ वार्ता हुई थी। अतिथि अध्यापकों को समान काम समान वेतन देने का वादा किया गया था,

लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने अतिथि अध्यापकों की मांगों को नहीं माना, इसलिए अतिथि अध्यापकों में भारी रोष है। इस अवसर पर महिला विंग की राज्य संगठन सचिव कमलेश श्योकंद, प्रदेश संयोजक सुनीता देशवाल, करनाल जिला प्रधान सुरेंद्र सहगल व कैथल जिला महासचिव मीनू ने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाो का नारा दे रही है, दूसरी तरफ पढ़ी लिखी बेटियों का रोजगार छीन कर सडक़ों पर लाने का काम किया गया है। रोहतक जिला प्रधान सुरेंद्र खरब और झज्जर जिला उपप्रधान डा. सुरेंद्र ने कहा कि यदि समय रहते सरकार ने अतिथि अध्यापकों की मांगों को नहीं माना तो आने वाले समय मे संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर पानीपत जिला प्रधान विनोद शर्मा, झज्जा जिला प्रधान डा. सुरेंद्र सिंह, विकास, संदीप बुरा, अशोक गोयल, गुलशन चुघ, रमेश, सुशील, नरेंद्र, रोहताश, संजीव, शमशेर नैन, कृष्ण नैन, शशी, रीटा, सुनीता, शीला, कविता, संतोष, मीनू, मीना रानी, रीटा, मंजू, सरोज बाला,  सहित बड़ी संख्या में अतिथि अध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.