कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के 66 किग्रा भार वर्ग में डीएवी पीजी कॉलेज के बीएससी फाइनल के छात्र रोहित ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता है। मेडल जीतने के बाद कॉलेज पहुंचने पर छात्र का प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया और भविष्य में भी इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन करने की कामना की। प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने बताया कि कुुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के तत्वाधान में यमुनानगर के गुरू नानक खालसा कॉलेज में 30 जनवरी को इंटर कॉलेज पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें डीएवी कॉलेज के रोहित ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. सैनी ने कहा कि खेलों में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा विशेष सुविधांए दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इसलिए विद्यार्थियों को एक खेल जरूर अपनाना चाहिए। उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के इंचार्ज डॉ. जितेंद्र चौहान को भी बधाई दी। डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि इंटर कॉलेज पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन स्पर्धाएं करवाई गई थी, इनमें रोहित ने डेड लिफ्ट में 190 किग्रा. वजन, स्कवाड में 140 किग्रा. और बेंचप्रेस स्पर्धा में 100 किग्रा. वजन उठाकर ऑवरआल प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। चौहान ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके लिए कॉलेज भी विद्यार्थियों को सभी सुविधांए प्रदान करता है। इस मौके पर प्रो. विपिन नेवट, प्रो. सुगम गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।