December 21, 2024
btrhtrhryh

करनाल/दीपाली धीमान : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आह्वान पर जिले भर में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। नगर निगम कार्यालय, नगर पालिका कार्यालयों व बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविर लगे। सोमवार को लगाए गए समाधान शिविर में कुल 6 शिकायतें आई, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। 3 शिकायतों को अभी लंबित रखा गया है।

बता दें कि नगर निगम करनाल के कार्यालय में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने शिकायतों को सुना। यहां 2 शिकायतें आई, जिन्हें लंबित रखा गया है। वहीं घरौंडा नगरपालिका कार्यालय में 1 शिकायत आई, जिसका मौके पर निवारण कर दिया गया। इंद्री नगर पालिका और असंध नगर पालिका में भी 1-1 शिकायत आई, इनका मौके पर समाधान कर दिया गया। वहीं बीडीपीओ कार्यालय, करनाल में 1 शिकायत आई, जो अभी लंबित है।

बता दें कि जिला की प्रत्येक नगर पालिका और बीडीपीओ कार्यालयों व नगर निगम के दफ्तरों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आमजन की प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से जुड़ी शिकायतों को सुना जा रहा है और उनका मौके पर समाधान भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.