करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय आर.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूमधाम से किया गया | कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय श्री डॉक्टर ओपी यादव जी स्मृतियों को ध्यान में रखते हुए तथा विद्यालय की प्रबंधन समिति चेयरपर्सन डॉ॰ पवित्र राव , सीईओ मनीष राव और प्रधानाचार्या महोदया रूपा गोसाईं के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में विद्यार्थी तथा अभिभावक भी मौजूद रहे | कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्रीमती रूपा गोसाई के द्वारा ध्वजारोहण करके की गई। तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय छात्र परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के 30 सदस्यीय छात्रों को पद व गरिमा की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान विद्यालय में करनाल विजय राणा ( प्रधानाचार्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा) मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे आर.पी.एस करनाल विद्यालय में एनसीसी के सभी सदस्यों ने परेड के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विद्यालय कप्तान से लेकर खेल कप्तान तथा सदन कप्तान तक के बालक और बालिका दोनों वर्ग शामिल थे इस अवसर पर सभी सदस्यों को पदक पहनाकर अलंकृत किया प्रतीकोत्तरीय सैशे व ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
अपने अपने सदन के ध्वज के साथ पंक्तियों में खड़े सदन के कप्तान, उपकप्तान,छठी कक्षा से 12वीं तक के कक्षा प्रतिनिधि एवं अन्य सदस्य अत्यन्त मनमोहक लग रहे थे मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा गोसाई ने कहा कि कप्तान विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से संपन्न होंगे। नेतृत्व का अर्थ बहुत व्यापक है। शिक्षा से लेकर खेल तक हर स्थान पर इसकी आवश्यकता है।
कहा कि अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान, देश व संविधान के प्रति अप्रतिम श्रद्धा इन गुणों के विकास के लिए ही विद्यार्थी परिषद का निर्माण किया गया है। ये बच्चे ही एक दिन देश के सच्चे और अच्छे नागरिक बनकर देश का गौरव बढ़ाएंगे। विद्यालय के पाठ्य सहगामी क्रिया-कलापों में इन कप्तानों की अहम भूमिका है। विद्यार्थियों को चार सदनों में बांटा गया है। जिन के निर्देशन में ये विद्यार्थी कार्य करते हैं।
इन्हीं सदनों में से चयनित विद्यार्थी छात्र परिषद के सदस्य तथा कप्तान होते हैं। कप्तानों को सम्मानित किया गया , उनमें बारहवीं कक्षा का विद्यार्थी स्कूल कैप्टन पार्थ ,स्कूल कैप्टन बालिका वैष्णवी, टाइगर हाउस कप्तान व उप कप्तान , बालक निखिल और प्रिंस, बालिका जैस्मिन और प्रियांजल , चीता हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक जागृत और पुलकित, बालिका अनुष्का और लविश, ड्रैगन हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक लविश और अथर्व, बालिका वृंदा एवं श्रेया ,
फिनिक्स हाउस कप्तान व उप कप्तान बालक पीयूष एवं ईशांत, बालिका कप्तान व उप कप्तान श्रुति एवं मनमीत, स्कूल स्पोर्ट्स कप्तान व उप कप्तान- बालक भविष्य एवं सार्थक, बालिका हर्षिता एवं शिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम कप्तान व उप कप्तान बालक दानिश एवं ईशान, बालिका आयुषी एवं वेदांशी, सामाजिक सेवा कप्तान व उप कप्तान -बालक पीयूष एवं आरव, बालिका हिमांशी एवं बाकुल शामिल थीं।
स्कूल कैप्टन पार्थ तथा वैष्णवी ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए दायित्व को कर्तव्य निष्ठा के साथ संपादित करने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं , छात्र-छात्राएं तथा अभिभावक मौजूद थे। सभी काउंसिल के सदस्यों ने शपथग्रहण भी किया ।प्रधानाचार्या श्रीमती रूपा गोसाई के भाषण एवं राष्ट्र गान के साथ यह समारोह संपन्न हुआ तत्पश्चात प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों तथा परिषद के सभी सदस्यों को चाय नाश्ते पर आमंत्रित किया और सभी अभिभावकों के साथ मिलकर विद्यार्थियों की इस जीत का जश्न मनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य के बारे में सोचा गया ।
यह ऐसा कार्यक्रम है जो भविष्य के नेतृत्व के लिए एक अच्छी नींव बनाने का काम कर रहा है इसके पश्चात मुख्य अतिथि के साथ- प्रिंसिपल, माता-पिता और काउंसिल के सभी सदस्यों के फोटो लिए गए। यह एक अच्छा कार्यक्रम था यह ऐसा स्थल था जहां पर सभी एक ही समान दृष्टि से एक छत के नीचे मिले थे । प्रधानाचार्य के द्वारा माता-पिता को उनकी मेहनत और आरपीएस के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा के रूप में कुछ उपहार दिए गए । इस प्रकार समारोह को मनाया गया।
परिषद के सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों का बोध कराया तथा प्रथम दिवस से ही नेतृत्व की भावना विद्यार्थियों में दिखाई दी । आजादी के इस महोत्सव के उपलक्ष मे आरपीएस विद्यालय के प्राथमिक स्तर के कुछ विद्यार्थी तथा अध्यापक कल्पना चावला अस्पताल में गए और विद्यार्थियों ने उनके द्वारा विद्यालय में बनाए गए पेपर बैग्स कल्पना चावला अस्पताल के डॉक्टर, अभिभावकों और अन्य लोगों को वितरित किए पेपर बैग्स वितरित करने के पीछे प्लास्टिक बैग को बंद करने की एक मुहिम की शुरुआत की गई इसके पीछे क्लीन इंडिया और ग्रीन इंडिया जैसा सुंदर विचार था।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर एम के गर्ग को आभार स्वरूप ग्रीटिंग कार्ड तथा पेपर बैग दिया गया। अस्पताल के डायरेक्टर, तथा अन्य डॉक्टर आरपीएस विद्यालय की इस क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया मुहिम की शुरुआत को देखकर बहुत प्रसन्नथे। अस्पताल के डायरेक्टर एमके गर्ग के द्वारा वहां पर पहुंचे सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट दी गई तथा इस प्रकार से आजादी के इस महोत्सव का बहुत ही सुंदर तरीके से समापन किया गया।