करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा उपचुनाव के दौरान जिला में स्थापित सभी 1151 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी।
वेबकास्टिंग निगरानी के लिए जिला में नियंत्रण कक्ष स्थापना की है। इसके अलावा, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी वेबकास्टिंग निगरानी की जाएगी। इसको लेकर जिला स्तर और मुख्यालय स्तर पर सभी मतदान केंद्रों की डेमो वेबकास्टिंग की गई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 25 मई 2024 को मतदान होगा, इसके मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि न कर सके। उन्होंने बताया कि जिला स्तर के 1151 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग द्वारा निगरानी की जाएगी। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान के दिन यदि कोई शरारती तत्व कुछ भी गलत करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।