December 24, 2024
fk6

करनाल/कीर्ति कथूरिया :   उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने कहा कि करनाल लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव 2024 के दौरान पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा अब तक 1 करोड़ 60 लाख 87 हजार 323 रुपये की नकदी, शराब व ड्रग्स के साथ-साथ अन्य वस्तुएं सीज की है।

अहम पहलू है कि इस राशि में से 98 लाख 61 हजार 990 रुपये की नकद राशि भी शामिल है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह बुधवार को देर सायं लोकसभा आम चुनाव व करनाल विधानसभा उप चुनाव में एसएसटी व एफएसटी टीमों द्वारा सीज किये गए सामान को लेकर बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा उप चुनाव की गैर कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एसएसटी व एफएसटी टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें नाकाबंदी करके और मिली सूचना के आधार पर दबिश देकर शराब, ड्रग्स, नकदी को सीज करने का काम कर रही है।

इन चुनावों में किसी भी राजनैतिक दल और प्रत्याशी को मतदाताओं को प्रलोभन देने जैसी कार्यवाही को अंजाम नहीं देने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में चुनावी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए सभी विभागों की टीमें भी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। इन चुनावों में अभी तक पुलिस विभाग की तरफ से 98 लाख 61 हजार 990 रुपये की नकद राशि बरामद की गई है।

इसके अलावा पुलिस ने 14 हजार 980 लीटर शराब जब्त की है। इन शराब की कीमत 19 लाख 10 हजार 793 रुपये है। पुलिस के ही नारकोटिक्स विभाग ने 380, 669. 90 ग्राम ड्रग्स बरामद किया है। इस ड्रग्स की कीमत 32 लाख 96 हजार 865 रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने इसके अलावा 37 अन्य वस्तुएं भी बरामद की गई है। इन वस्तुओं की कीमत 1 लाख 15 हजार 200 रुपये बताई गई है। इस प्रकार पुलिस ने अब तक कुल 98 लाख 61 हजार 990 रूपये की नकद राशि और 53 लाख 22 हजार 858 रुपये की शराब, ड्रग्स व अन्य वस्तुएं बरामद की है। उपायुक्त ने कहा कि आबकारी विभाग ने 15 हजार 551.47 लीटर शराब बरामद की है।

इस शराब की कीमत 9 लाख 2 हजार 475 रुपये बताई गई है। इसके अलावा आयकर विभाग, सीजीएसटी, राज्य जीएसटी विभाग, जीआरआई विभाग, ईडी विभाग सहित अन्य विभाग भी चुनावों की तमाम गतिविधियों पर नजर रखें हुए है।

उन्होंने कहा कि करनाल जिला में किसी भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना नहीं करने दी जाएगी। सभी राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए आदर्श आचार संहिता की पालना करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.