करनाल/कीर्ति कथूरिया : ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर आधारित एनिमेटेड फिल्म रिलीज हो चुकी है। ब्रह्मा कुमारीज सदर बाजार करनाल सेवा केंद्र द्वारा द लाइट फिल्म करनाल सेक्टर 12 के सुपर मॉल में 12 में रविवार को सुबह और शाम को दिखाई गई।
दोनों समय पर तीनों ही सिनेमा हॉल फुल रहे। सदर बाजार सेवा केंद्र की शाखाएं इंद्री, रादौर, सांच, शामगढ़, कुटेल, घोगड़ीपुर, काछवा जैसे सैकड़ो गांव से अनेक और करनाल के अलग-अलग एरिया से हजारों लोगों ने इस फिल्म को देखा।
सदर बाजार सर्कल इंचार्ज राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी किरण दीदी के साथ-साथ ब्रह्माकुमारी गीता, ममता, रंजना, आंचल व रजनी सभी ब्रह्माकुमारी टीचर बहने भी उपस्थित रही। ब्रह्माकुमारी किरण दीदी ने इस फिल्म की सराहना करते हुए कहा कि यह फिल्म समाज के लिए प्रेरणादाई है। ब्रह्माकुमारीज के प्रति सभी की भ्रांतियां को दूर कर एक नई दिशा दे रही है।
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति रिटायर्ड इरिगेशन ऑफिसर अशोक मेहता, डा. चंद्रभान खोखर, समय सिंह कांबोज, डा. ज्ञानचंद, आरडी गोयल, सुभाष बंसल, धर्मपाल सलूजा, पुलिस इंसपेक्टर शारदा, डा. अमित वंसल, डा. मनोज मित्तल, सुदेश मेहता रादौर चेयरमैन, डा. शुभम, रितु, कंवरपाल, श्रीपाल जिंदल, वनीता दीवान व ।लकी सेठ उपस्थित रहे।