सै0-13, करनाल में दिन दहाड़े बाईक सवार युवक पर गोलीयां चलाने वालों के विषय में सुचना देने वाले को मिलेगा 50,000/- रूपयेे का नकद ईनाम:- पुलिस अधीक्षक, करनाल
दिनांक 30.04.2024 को सै0-13 करनाल में बाईक से जा रहे एक युवक पर अचानक कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा कई गोलियां फायर की गई, जिनमें वह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना मिलते ही पुलिस द्वारा घायल को हस्पताल में भर्ती करवाया गया व उसके परिजनों की शिकायत पर थाना सिविल लाईन, करनाल में मुकदमा नंबर 152 दिनांक 01.05.2024 धारा 307,387,34 भा.द.स. व धारा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल के संज्ञान में आया तो उन्होंनें मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामले में जांच के लिए एक उप पुलिस अधीक्षक शहर, करनाल की अध्यक्षता में एस.आई.टी. का गठन कर आरोपीयों की तलाश शुरू कर दी। इसी संदर्भ में पुलिस कप्तान द्वारा मामले को जल्द सुलझाने के लिए एक ओर कड़ा संज्ञान लिया गया कि यदि आरोपीयों के संबंध्ंा में कोई व्यक्ति पुलिस को ठोस सुचना देता है तो सुचना देने वाले को 50,000/- रूपये नकद ईनाम राशी दी जाएगी व सुचना देने वाले व्यक्ति की पहचान को पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा।