करनाल/कीर्ति कथूरिया : गुरु नानक खालसा कॉलेज करनाल के एमएससी भूगोल तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की मेरिट में स्थान बनाकर कॉलेज का नाम रोशन किया है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर गुरिंदर सिंह ने बताया कि एमएससी भूगोल के पांच विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है जो की एक हर्ष के साथ-साथ गर्भ का विषय है। प्राचार्य ने बताया कि विद्यार्थी साहिल ने 65 प्रतिशत अंकों के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में छठा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं छात्र प्रतिभा ने भी 65 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया है। छात्र मुकुल ने 63.4 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां, अभिषेक ने 62.8 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां तथा गौरव ने 62.4 प्रतिशत अंकों के साथ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 11वां स्थान प्राप्त किया है।
कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सरदार कंवरजीत सिंह प्रिंस ने सभी मेरिट में आए विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर सभी का अभिनंदन किया और कहा कि सभी विद्यार्थियों को कॉलेज की तरफ से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाती है और सुंदर माहौल में सभी को शिक्षित किया जा रहा है। विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने प्राध्यापकों प्रो. कुलदीप कुमार, प्रो. ज्योत्सना राणा एवं प्रो. शालू के कुशल शिक्षण को दिया।