- शुभम हत्याकांड मामले में करनाल पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफतार
- पुरानी रंजिश के चलते अगवा का हत्या करने वाले तीन आरोपी कोर्ट में पेश होंगे
वीरवार को थाना मुनक में सुचना प्राप्त हुई कि 19 वर्षीय शुभम को कुछ लड़के अपहरण करके मुनक नहर की तरफ ले गये हैं। जो सुचना मिलते ही प्रबंधक थाना मुनक द्वारा शुभम व आरोपीयों की तलाश शुरू की गई।लेकिन कुछ समय के बाद गांव कतलाहेड़ी बस स्टाप से कुछ दूरी पर शुभम का शव मिलता है, जिसे पुलिस द्वारा कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शुभम की कुछ लोगों द्वारा पिटकर-पिटकर हत्या करने का मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन के संज्ञान में आया तो उन्होंनें तुरंत मामले में एस.आई.टी. का गठनकर आरोपीयों को पकड़ने का आदेश दिया।
जो जांच के दौरान एस.आई.टी. प्रमुख उप पुलिस अधीक्षक शहर, करनाल श्री बीर सिंह ह.पु.से. की टीम को कामयाबी हासिल हुई और मामले में तीन आरोपीयों अंकुश पुत्र रामनिवास वासी गांव भांबरेड़ी, अभिषेक पुत्र हिशम सिंह वासी गांव भांबरेहड़ी और प्रदूमन उर्फ शुभम पुत्र मोहन लाल वासी बाल रांगड़ान को माता शारदा त्रिलोकपूरी, थाना रायपूर रानी क्षेत्र, पंचकुला से गिरफतार किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक शहर, करनाल श्री बीर सिंह ने बताया कि कल सुबह आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा व दौरान रिमांड आरोपीयों से पुछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।