May 5, 2024

बहालीन अदेय स्वामी अभेदानंद जी की प्रेरणा सभा (श्रद्धांजलि सभा) कृष्णा मन्दिर, सेक्टर. 14, कृष्णा मंदिर करनाल में सम्पन्न हुई , इस अवसर पर विश्व योग गुरु स्वामी रामदेव जी ओर आयुर्वेदाचार्य आचार्य बालकृष्ण जी उपस्थित रहे।

उन्होंने श्रद्धेय स्वामी अभेदानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे इस संस्थान के आध्यात्मिक, बौद्रिक एवं धार्मिक रूप से संरक्षक रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के साथ उनका आत्मीय सम्बन्ध है व रहेगा इस संस्था की साध्वी बहनो कुमारी समता भारती, कुमारी ज्योति भारती कुमारी पायल भारती, कुमारी अजू भारती और कुमारी प्रोमिला भारती को भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने भी इस संस्थान को भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया और ईश्वर से इस संस्थान की निरन्तर प्रगति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर जैन संत श्री पियुष मुनि जी महाराज जी, पूर्व मेयर रेणु बाला , बी. ई ओ सीमा मदान, डीईओ सुदेश ठकराल, चेयरमैन हरियाणा योग आयोग डा जयदीप आर्य, एस.पी. चौहान, ओमवीर राणा , पदमसेन गुप्ता , पार्षद युद्धवीर मीतू सैनी , वीरेन्द्र चौहान, संजय बंसल , आर. एस.पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर रवि विर्क एवं पतंजलि योगपीठ के संयासी वृंद , पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी ईश आर्य, ओर चन्दपाल योगी , डा अमित पूज, हरियाणा योग आयोग की पुरी टीम भी उपस्थित रही , इसके साथ- साथ सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

वी. यू एम एम जैन की मुख्याध्यापिका तनू‌जा सचदेवा और अभेदशक्ति सदन स्कूल की मुख्याध्यापिका पूजा अरोडा ने भी स्वामी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंच संचालन में रेणु शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.