करनाल/कीर्ति कथूरिया : भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 व करनाल विधानसभा के उप चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना के लिए राजनैतिक पार्टियों व
चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के राजनैतिक विज्ञापनों, पेड न्यूज़ व फेक न्यूज पर पैनी नजर रखने व सर्टिफिकेशन अनुमति प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) गठित की गई है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि यह जिला स्तरीय कमेटी किसी भी राजनैतिक पार्टी, उम्मीदवार या किसी अन्य व्यक्ति को विज्ञापनों के संबंध में सर्टिफिकेशन प्रदान करने या अस्वीकार करने के संबंध में की गई अपील पर निर्णय लेगी।
ऐसी अपीलों पर निर्णय केवल जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा ही लिया जाएगा। इसी प्रकार पेड न्यूज़ की विरुद्ध की गई अपील के संबंध में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) स्वतः: निर्णय लेगी और उम्मीदवार को नोटिस जारी करने के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश जारी करेगी।