करनाल/कीर्ति कथूरिया : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर नगर निगम कई तरह की गतिविधियां कर रहा है। इसके तहत बीते माह फरवरी में स्वच्छ वार्ड को लेकर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का निरीक्षण किया गया और साफ-सफाई के कई पहलुओं को जांचा गया।
सर्वे के तहत शहर के वार्ड नम्बर 10 को स्वच्छ वार्ड घोषित किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अनेक प्रकार के घटक हैं, उनमें स्वच्छ वार्ड को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों के सर्वे के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ-साथ सम्बंधित जोन इंचार्ज तथा स्वच्छ भारत मिशन टीम के ट्रीगर मास्टर एवं मोटीवेटर शामिल थे।
इन चीजों को लेकर किया गया सर्वे- उन्होंने बताया कि सर्वे में वार्ड की समस्त साफ-सफाई, घर-घर से कूड़े-कचरे का उठान, कूड़ा पृथक्करण, गलियों व नालियों की सफाई, सी. एंड डी. वेस्ट, हरियाली तथा गारबेज वल्ररेबल पाँयट जैसे इत्यादि बिन्दूओं का जांचा गया।
इसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की गई, जिसके आधार पर वार्ड 10 को स्वच्छ वार्ड घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर सैग्रीगेशन और होम कम्पोस्टिंग को लेकर कुछ दिन पहले ही वार्ड 10 को आत्म निर्भर वार्ड भी घोषित किया गया था।
अतिरिक्त निगम आयुक्त ने सभी शहर वासियों से अपील करते कहा है कि स्वच्छता एक सरकारी कार्यक्रम नही है, बल्कि यह नागरिकों के व्यवहार से जुड़ी दिनचर्या है।
उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों की भागीदारी स्वच्छता कार्यक्रमों को ओर मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने शहर के नागरिकों का आह्वान किया है कि वे स्वच्छता को अपने व्यवहार में शामिल रखें और इसे जीवन का एक अभिन्न अंग बनाएं।
उन्होंने कहा कि करनाल शहर ने पहले भी स्वच्छ सर्वेक्षण के नतीजो में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय रैंकिंग हासिल की है। हमारा प्रयास है कि इस बार के नतीजे पहले से अधिक बेहतर होकर सामने आएं, जिसमें करनाल देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में शुमार हो सके।