करनाल/कीर्ति कथूरिया : पं• चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय, करनाल में महाविद्यालय की यूथ रैडक्रॉस सोसायटी ,एन.एस.एस.,रैड रिबन क्लब,एन. सी.सी.(आर्मी विंग) एवं एन.सी.सी.(एयर विंग) रक्तदान सैंटर सिविल अस्पताल ,करनाल, के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के मुख्यातिथि डॉ• महेंद्र सिंह बागी, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, घरौंडा रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रेखा त्यागी, प्राचार्या पं• चिरंजी लाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय करनाल ने की।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ• महेंद्र सिंह बागी और प्राचार्या डॉ. रेखा त्यागी ने रिबन काट कर किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि और प्राचार्या ने महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकों के साथ बैज लगाकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. महेंद्र सिंह बागी ने स्वयं रक्तदान करके रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर महाविद्यालय के लगभग पन्द्रह प्राध्यापकों और हरियाणा पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों ने भी रक्तदान कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
रक्तदान शिविर में 59 यूनिट एकत्रित हुई।मुख्यातिथि का प्राचार्या ने स्मृति चिह्न देकर अभिनंदन किया। रैडक्रॉस समिति के प्रभारी डॉ • सुरेन्द्र पाल, एन.सी.सी. एयरविंग और आर्मी विंग के प्रभारी डॉ. सुरेश दुग्गल और डॉ. विजय कुमार,रैड रिबन क्लब के प्रभारी डॉ सुनील दत्त और एन.एस.एस. दोनों यूनिटों के प्रभारी डॉ.राजेश कुमार व
डॉ. वंदना सैनी ने इस कार्य के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र नागिया, डॉ. कमलेश रानी, डॉ. जरनैल सहरावत, डॉ . अमित चौधरी,डॉ. रामधन शर्मा, डॉ. राजेश रांझा, डॉ .बलवान सिंह,डॉ. सरिता आर्य,डॉ कमल कुमार, डॉ चरण सिंह आदि मौजूद रहे।