करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला नगर योजनाकार करनाल ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल में अंसल हाउसिंग तथा सोहाना रोड पेंट फैक्टरी के साथ स्थित दो अवैध कालोनियो के विरुद्ध तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जिसमें सडक़ों व सीवर, डीपी0सी0 आदि को ध्वस्त कर दिया गया।
इसके साथ ही उपरोक्त कॉलोनियों में स्थित दो अवैध निर्माणों को सील किया गया है। तोडफ़ोड़ व सीलिंग की कार्यवाही ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व पुलिस की अगुवाई में की गई।
कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनकार करनाल मौके पर खुद उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला नगर योजनकार करनाल ने लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण न करे, अन्यथा कार्यालय द्वारा तोडफ़ोड़ की कार्यवाही को मध्यनजर रखते हुए अवैध निर्माण के विरुद्ध कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि करनाल जिले में अवैध कॉलोनियों व अवैध निर्माणों के विरूद्ध किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी व तोडफ़ोड़ की कार्यवाही जारी रहेगी तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किये जायेंगे।
इस मौके पर थाना सेक्टर 32-33 व पुलिस चौकी सैक्टर-4 की पुलिस फोर्स व ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर उपस्थित रहे।