असंध/करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान मजदूर तथा गरीबों का प्राथमिकता के तौर पर ख्याल रखा है।
सरकार द्वारा किसानों और मजदूरों व गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। सांसद मंगलवार को असंध की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन भी किया।
इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए सांसद संजय भाटिया ने कहा कि अटल किसान मजदूर कैंटीन के माध्यम से किसान, मजदूर व गरीब लोगों को केवल 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भरपेट और अच्छी गुणवत्ता वाला बढ़िया खाना मिलेगा।
इस कैंटीन के माध्यम से गरीब आदमी थोड़े पैसे में भी खाना खा सकता है। इसी उद्देश्य से हरियाणा सरकार द्वारा राज्य की मंडियों में अटल किसान मजदूर कैंटीन खोली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए प्रयासरत है।
किसनों की फसल का मेरी फसल – मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है ताकि अपनी फसल बेचते समय मंडी में किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपये सालाना किसानों के खाते में डाले जा रहे हैं।
सांसद ने भावांतर भरपाई योजना का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को अगर फल सब्जी तथा निर्धारित फसलों के नुकसान होता है तो भावांतर भरपाई योजना के तहत नुकसान की भरपाई की जाती है और किसान मजदूर तथा गरीबों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध है।
इस मौके पर पूर्व विधायक स. बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों के सच्चे हितैषी हैं। केन्द्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से किसानों की आय बढ़ी है। अब किसानों को उनकी फसलों को बेचने में कोई परेशानी नहीं होती।
इस अवसर पर एसडीएम वीरेंद्र सिंह ढुल, जेजेपी हलका अध्यक्ष सतीश बल्हारा, सुनील अरड़ाना, मार्केट कमेटी सचिव दिनेश कुमार, सुदामा शर्मा, बृजमोहन ठक्कर, जगदीश गर्ग, पार्षद नरेंद्र, सीमांत शर्मा, मेजर सिंह, राजेंद्र ढींगरा, जय कुमार, मंडी प्रधान कुलदीप, राजकुमार, बलविंदर संधू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।