करनाल/कीर्ति कथूरिया : श्री सनातन धर्म शिव मंदिर सभा की ओर से महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सत्यनारायण मंदिर हनुमान गली में श्री शिव पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
कथा प्रवक्ता मिथलेश नंदन जी सात मार्च तक प्रतिदिन सायं तीन से छह बजे तक भगवान शिव की महिमा सुनाएंगे। सोमवार को कथा सुनाते हुए मिथलेश नंदन ने धर्म और ज्ञान से जुड़ी हुई बातों से भक्तों को अवगत कराया और कहा कि इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम दूसरा कोई साधन नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस महापुराण के पठन अथवा ज्ञान से अवश्य ही पापी, दुराचारी लोग शुद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार से दिया है, जिसके श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है।
इस अवसर पर प्रधान रमेश जिंदल, सांग इंचार्ज पवन बंसल, महासचिव गौरव गर्ग, कोषध्यक्ष विजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपप्रधान राजन गुप्ता, उपप्रधान प्रभात गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष संजय गोयल, प्रबंधक विनोद भाटिया व शोभायात्रा प्रकल्प प्रमुख रविंद्र बंसल, नंद किशोर गोयल, महेंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता व अमरजीत मित्तल मौजूद रहे।