करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल के डीसी अनीश यादव ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों द्वारा किए गए रजिस्ट्रेशन की वेरिफिकेशन के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले सरसों की फसल मंडियों में पहुंचनी है, ऐसे में जहां-जहां सरसों की फसल का रकबा है, उसकी वेरिफिकेशन का कार्य पहले पूरा कर लिया जाए, इसके बाद अन्य फसलों की वेरिफिकेशन के कार्य को भी समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। डीसी अनीश यादव गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक के दौरान बोल रहे थे।
इस बैठक से पहले, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर की अध्यक्षता में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड फसलों की वेरिफिकेशन के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इसके पश्चात डीसी अनीश यादव ने जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आगामी फसल खरीद सीजन में किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके मद्देनजर मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के तहत फसल वेरिफिकेशन के काम को जल्द पूरा किया जाए। इसके साथ-साथ जो शिकायतें हैं, उन्हें भी समय रहते निपटाया जाए।
फसल वेरिफिकेशन के दौरान गुणवत्ता का रखें ख्याल
डीसी अनीश यादव ने कहा कि फसल वेरिफिकेशन के दौरान कर्मचारी काम की गुणवत्ता का ध्यान रखें। वेरिफिकेशन के दौरान जो भी फोटो अपलोड की जा रही है, उसकी गुणवत्ता सही हो।
कहीं डाटा में अंतर है तो वहां की फोटो अवश्य लें। इस काम में लगे कर्मचारी फील्ड में जाकर वेरिफिकेशन के काम को पूरा करें। उन्होंने कृषि विभाग को इस काम में और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए, ताकि इसे समय पर पूरा किया जा सके।
डीसी अनीश यादव ने कहा कि जिले में कुछ स्पेशल वेरिफिकेशन एरिया भी है, जिसकी वेरिफिकेशन के काम को बारीकी से पूरा किया जाए। जिसमें नाम, किसी दूसरे जिले के किसान व गैर काश्तकार से जुड़ा डाटा है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक के दौरान एडीसी अखिल पिलानी, कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह, डीएचओ मदन लाल, एडीआईओ कमल त्यागी, डीआरओ व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।