करनाल/कीर्ति कथूरिया : एडीसी अखिल पिलानी ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि गरीब लोगों के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा बैंकर्स द्वारा लोन स्पोंसर्ड एप्लीकेशनों का 15 दिन के अंदर निपटारा किया जाए, ताकि गरीब लोग योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बन सकें।
एडीसी बुधवार को लघु सचिवालय के सभागार में डीएलआरसी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में बैंकों की भूमिका भी जिला प्रशासन से कम नहीं होती। जिला ग्रामीण विकास संस्था तथा बैंक प्रबंधन को मिलकर कार्य करना चाहिए।
उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना व पीएम स्वनिधि योजना के जितने भी केस शाखाओं में लंबित पड़ें हैं, उनका तुरंत निपटान किया जाए अन्यथा बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।। इसके साथ-साथ सभी बैंक प्रतिनिधि बैंक में आने वाले हर व्यक्ति के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने बैंकर्स को कहा कि अगर किसी बैंक में सिक्योरिटी चैक करने आता है तो एक रजिस्टर रखा जाना चाहिए।
बैठक में एलडीएम एस के हंडुजा ने एडीसी का स्वागत किया और मीटिंग के एजेंडे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर एएसपी प्रबीना ने सभी बैंकर्स को बताया कि प्रत्येक बैंकर के पास अपने-अपने इलाके के एसएचओ के फोन नम्बर होने चाहिए और सभी बैंकर्स के साथ मोबाइल नंबर शेयर किए जाएं।
इस अवसर पर नाबार्ड की तरफ से कुशलदीप, आरसेटी डायरेक्टर हरीश खरबंदा, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया।