करनाल/कीर्ति कथूरिया : आज करनाल में हरियाणा सिविल पैन्शरज़ वैल्फेयर एसोसिएशन की जनरलबाडी के सदस्यों की मीटिंग हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राजबीर खुडिया डी.डी.पी.ओ. और प्रदेश की अन्य ईकाईयों के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुये ।
प्रैस सचिव राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मीटिंग में प्रान्तीय प्रधान श्री एस.एल. दुरेजा ने वर्ष 2022-2023 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जो ध्वनि मत से सभी ने पास किया।
उसके बाद एसोसिएशन की चुनावी प्रतिक्रिया विधिवत रुप व एसोसिएशन के संविधान अनुसार शुरु हुई जिसमें चुनाव अधिकारी सुरेश खन्ना वरिष्ठ एडवोकेट ने चुनाव में 11 सदस्य के अतिरिक्त किसी अन्य के फार्म ना आने पर पूर्ण जांच पड़ताल के बाद उपस्थित सभी के सामने नई कमेटी का प्रस्ताव रखा जो सभी ने समर्थन करते हुये चुनाव सर्वसमिति से करवाने का प्रस्ताव पास किया ।
जिसमें प्रधान एस.एल. दुरेजा, वरिष्ठ उप-प्रधान टेक चंद गौतम, उपप्रधान एच.एल.सेठी व बी.के. मैहता, महासचिव सुभाष यादव, सह सचिव मदन गोपाल व सुरेश बंसल, आडिटर आर.डी. काम्बोज, प्रैस सचिव राम प्रकाश शर्मा, सचिव सुभाष दुरेजा चुने गये, जिनको मौके पर ही शपथ दिलवाई गई ।
प्रान्तीय प्रधान एस.एल. दुरेजा ने अपनी पूरी नवनियुक्त कमेटी की तरफ से पूर्ण आश्वासन दिया कि सभी अपने पद की गरिमा को बनाये रखेंगे व पैन्शनर के हित में और भी अधिक जोश व मेहनत से कार्य करेंगे व उन्होंने एसोसिएशन की चल रही गतिविधयों के बारे में अवगत करवाया ।
सरकार से एसोसिएशन की लंबित मांगो का इस बजट में कोई भी जिक्र ना होने पर सरकार के प्रति सभी पैन्शरों ने रोष जताया । इस मौके पर फरवरी माह में जन्मे पैन्शरज़ का जन्म दिन मनाया जिसमें राजबीर खुडिया, के.एल. कपूरा, बी.एन. मल्हौत्रा, बाबूलाल चित्रा, आर.के सचदेवा, डा. सुशील कुमार, आशा उप्पल, जे.सी. चावला, जे.पी. भारद्वाज, महेश कुमार भाटिया आदि मौजूद थे व एसोसिएशन में नये जुड़े सदस्यों रामभजन वर्मा, डा. महेन्द्र चौधरी व अन्य का स्वागत किया।
प्रैस सचिव ने बताया कि दिनांक: 17 मार्च 2023 को विर्क हस्पताल करनाल की ओर से माल रोड स्थित मुख्य कार्यालय पर निशुल्क हैल्थ चैकअप कैम्प लगाया जायेगा ।
इस मौके पर मुख्य रुप से आर.पी.गर्ग., ए.के. कठपालिया, एम.एस.तंवर, के.एल.रंगा, शाम सिंह राणा, महेन्द्र नरवाल, ओ.एन.मलिक, अशोक वशिष्ठ, निषीकांत, प्रेम शर्मा, महावीर सिंह, वी.पी. सिंह, कंवरभान, चन्द्रभान अन्य सदस्य शामिल हुये ।