करनाल/कीर्ति कथूरिया : करनाल स्थित पुरानी अनाज मंडी के नजदीक श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में कीर्तन का आयोजन किया गया। कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजनों से भगवान श्री नारायण व श्याम बाबा का गुणगान किया।
जया एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री खाटू श्याम मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी दीपक शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म में एकादशी पूर्ण रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित मानी गई है।
माघ माह की दूसरी एकादशी यानी जया एकादशी विशेष महत्व रखती है। शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी का व्रत किया जाता है। इस एकादशी को भीष्म एकादशी या भूमि एकादशी के नाम से भी जाना जाता है।
मान्यताओं के अनुसार इस व्रत करने से साधक को विष्णु जी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और पापों से मुक्ति मिलती है। वहीं मंदिर के प्रधान देशराज गुप्ता ने बताया कि धार्मिक ग्रंथों में भी जया एकादशी का महत्व बताया गया है कि इस व्रत को जो भी पूरे श्रद्धाभाव से करता है उसे भूत-प्रेत और पिशाच योनि की यातनाएं नहीं झेलनी पड़ती।
जया एकादशी का व्रत करने से साधक को विष्णु जी के साथ-साथ धन की देवी लक्ष्मी जी की भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस अवसर पर अनिल कुमार गर्ग, रामकरण गोयल, महेंद्र कुमार गुप्ता व आकाश गुप्ता, हिमांशु सिंगला, ओपी वर्मा, अमित गर्ग आदि ने भगवान की महिमा का गुणगान किया।