करनाल/कीर्ति कथूरिया : हमारा मिशन स्वस्थ भारत के मुख्य योग शिक्षक नवीन संदूजा ने नित्यप्रति की तरह आज क्लास में पहुंचे योग साधकों को पहले वार्मअप सैशन, आसन स्तर करवाया।
उसके बाद बंसत पंचमी के पर्व के उपलक्ष में पंतगे, मधुर गीतो के साथ उडाई गई। इस अवसर पर सभी साधक लगभग पीले वस्त्र पहन कर आए हुए थे। पर्व पर पहुंची साधक स्वीटी संदूजा पीले मीठे चावल ले कर पहुंची और सभी साधकों को मीठे चावलों का प्रशाद बांटा गया।
इस मौके पर सभी ने पंतगे उडाई और गीतों पर खूब झूमे और त्यौहार को बड़े हर्षोउल्लास के साथ सौहर्दपुर्वक मनाया गया।
मुख्य योग शिक्षक नवीन संदूजा ने बताया कि हमारा मिशन स्वस्थ भारत की टीम हर त्यौहार को अपने सैशन में बड़ी धूम धाम से मनाती हैं। उन्होंने बताया कि वे नित्यप्रति पहुंचने वाले योग साधको को अपनी सेहत को तन्दुरूस्त रखने के लिए टिप्स भी समय-समय पर देते रहते है।
इस मौके पर मिनाक्षी मित्तल, शैलजा गुप्ता, उमा पसरीचा, मिनाक्षी पसरीचा, पुष्पा, भावना गंाधी, जितेन्द्र, राजु मदान, देवी दयाल अरोड़ा, अशोक, जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे।