December 23, 2024
vfr

करनाल/कीर्ति कथूरिया :  कर्ण कैनाल (मुगल कैनाल) रोड तथा रघुनाथ मंदिर मार्ग के दिन जल्द बहुरेंगे। निवर्तमान महापौर रेनू बाला गुप्ता तथा मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला ने गुरूवार को कर्ण कैनाल तथा बुधवार को रघुनाथ मंदिर मार्ग का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर वार्ड 13 व 10 के निवर्तमान पार्षद ईश गुलाटी व वीर विक्रम कुमार, नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा व प्रियंका सैनी, कनिष्ठï अभियंता रवि कुमार के अतिरिक्त निर्मल बहल, संजय व सतीश सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

निगमायुक्त ने दी जानकारी- नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने जानकारी देते बताया कि कर्ण कैनाल रोड के दोनो ओर की सडक़ें सीमेंट कंक्रीट की होंगी। पानी निकासी के लिए सोशल ड्रेन बनाई जाएगी।

सडक़ को सुरक्षित बनाने के लिए रोड फर्नीचर के तहत कैटआई, रिफ्लेक्टर, थर्मोप्लास्टि पेंट, सोलर स्टड, डेलीनेटर तथा जेब्रा क्रॉसिंग जैसे कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 2.7 किलोमीटर लम्बाई की दोनो ओर की सडक़ों के सुदृढ़ीकरण पर अनुमानित 2 करोड़ 43 लाख 82 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

रघुनाथ मंदिर मार्ग की जानकारी देते निगमायुक्त ने बताया कि करीब 750 मीटर लम्बे इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य पर अनुमानित 2 करोड़ 22 लाख 94 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि पहले इस मार्ग के दोनो ओर बरसाती पानी निकासी के लिए नाला बनाया जाएगा।

इसके बाद रेलवे रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय से बगवाडिय़ा गैस एजेंसी चौक तक सीमेंट कंक्रीट से मजबूत सडक़ का निर्माण किया जाएगा। वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सडक़ पर रोड फर्नीचर के तहत कैटआई, रिफ्लेक्टर, थर्मोप्लास्टि पेंट, सोलर स्टड, डेलीनेटर तथा जेब्रा क्रॉसिंग जैसे कार्य भी करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त मदनपुर से दहा गांव को जाने वाली सडक़ का सुदृढ़ीकरण कार्य भी इस माह शुरू करवाए जाने की प्रबल उम्मीद है। इस कार्य के लिए निविदाएं खोली जा चुकी हैं और यह तकनीकी मूल्यांकन की प्रक्रिया में है।

इस सडक़ पर फैक्ट्रियां मौजूद होने के कारण बड़े वाहनों का यहां आना-जाना लगा रहता है। इसे देखते हुए मजबूत सीमेंट कंक्रीट के ब्लॉक से सडक़ का निर्माण किया जाएगा। करीब 1500 मीटर लम्बी सडक़ पर अनुमानित 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत आएगी।

निवर्तमान महापौर रेनू बाला गुप्ता ने शुभारंभ अवसर के पश्चात नागरिकों को सम्बोधित करते कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में करनाल ही नहीं, बल्कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हरियाणा सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया जा रहा है।

नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश में अनेक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। रोड नेटवर्क को मजबूत करने के लिए सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है। अमृत परियोजना के तहत सीवरेज और स्टोरम वाटर नेटवर्क को भविष्य की जनसंख्या के आधार पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है।

इसके साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने के लिए पुरानी पाईप लाईनो को बदलने या मरम्मत योग्य लाईनो को दुरूस्त किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला ने इस अवसर पर मौके पर मौजूद नागरिकों को सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश के साथ-साथ करनाल शहर का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार धरातल पर विकास कार्यों को लाई हैं और नागरिकों को उनका लाभ भी मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.