करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा करनाल द्वारा जूनियर रेड क्रॉस शिविर का आयोजन एसडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 4 फरवरी 2024 तक किया जा रहा है।
शिविर का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी द्वारा किया गया। शिविर में 20 स्कूलों से आए हुए 100 बच्चों को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा बच्चों को पर्यावरण, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, एचआईवी एड्स, टीबी से बचाव तथा रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल चौधरी द्वारा बच्चों को सहनशीलता और वार्षिक परीक्षा के दौरान स्ट्रेस को कैसे दूर करेंगे इसके बारे में जानकारी दी गई। सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कुलबीर मलिक ने जूनियर रेड क्रॉस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चे व अध्यापकों का शिविर में पधारने पर स्वागत व धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर कैंप डायरेक्टर राजपाल चौधरी, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण सिंगला तथा विजय कुमार मौजूद थे