पानीपत/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश संरक्षक लक्ष्मी नारायण गुप्ता व शहरी अध्यक्ष मिल्क राज गर्ग ने बताया कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल का राज्य स्तरीय व्यापारी सम्मेलन टोहाना के भाटिया भवन, रेलवे रोड पर 11 फरवरी 2024 रविवार प्रातः 11ः00 बजे होगा।
जिस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग होंगे। इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के जिला, शहरी, ब्लाक प्रधान व प्रदेश के प्रतिनिधी भारी संख्या में भाग लेंगे।
इस सम्मेलन में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने, व्यापारियों को व्यापार करने में आ रही समस्याओं पर व व्यापार मंडल के संगठन को प्रदेश व जिला स्तर पर ओर ज्यादा विस्तार करने पर विचार किया जाएगा।
इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व अन्य व्यापारी नेता संबोधित करेंगे और अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी व्यापार मंडल की कोर कमेटी का गठन प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आज व्यापारी व उद्योगपतियों को गुड्स एंड सर्विस टैक्स, भ्रष्ट अफसर शाही, ऑनलाइन व्यापार, व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड, मार्केट कमेटी, शहरी निकाय विभाग, अन्य सरकारी विभागों व व्यापारी व उद्योगपतियों को लोकल स्तर पर अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इन सभी समस्याओं को सम्मेलन में व्यापार मंडल प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। जिससे कि इन समस्याओं का समाधान कराया जाऐ।