करनाल/कीर्ति कथूरिया : पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन, आईपीएस ने जानकारी देते हुये बतलाया इस वर्ष जिला में राष्ट्रीय पर्व-गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2024 को जिला स्तर पर नई पुलिस लाइन करनाल व सब डिविजनल स्तर पर इंद्री, असंध और घरौंडा में मनाया जायेगा।
इस बार जिला पुलिस लाइन करनाल में माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर जी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कानून व्यवस्था एंव शांति की दृष्टि से अलग-अलग जगह पर 30 नाके स्थापित किये गये हैं।
कडी सुरक्षा को लेकर लगायें पुलिस नाकों के द्वारा सदिग्धो पर नजर रखी जा रही है और आनें जानें वालें सदिंग्ध व्यक्ति वाहनों को चैक किया जा रहा है। इस अवसर पर करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए जिला में मौजूद रहेंगे।
सभी थाना प्रबंधकों द्वारा अपनें-2 क्षेत्र में असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखनें हेतु भीड-भाड वाले इलाकों में गस्त पडताल करने के निर्देश जारी किए गए हैं और इसके अलावा उन्हें निर्देशित किया गया कि अगर कोई सदिग्ध पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये।
इसके साथ ही सभी थाना व सभी क्राईम युनिट द्वारा भी इलाकों में स्थित होटल, धर्मशालाओ व बाजारों बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गेस्ट हाउस इत्यादि को बारीकी से चैक किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक नें कहा कि बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असमाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हों। समारोह स्थल में व्यापक तौर पर प्रबंध करते हुये चारों तरफ दंगा निरोधक यंत्रो सहित जवान तैनात किये गये है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि किसी संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, होटल व ढाबा, धर्मशाला, गेस्ट हाउस में ठहरने का पता चलता है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन/चौकी, पुलिस कंट्रोल रूम या डॉयल 112 को तुरंत दे।
और इसके अलावा कहा कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोई लावारिस वस्तु दिखाई देती है तो उसे न छुए क्योंकि इसमें कोई बम या विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । ऐसी लावारिस वस्तुओं के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि समय रहते अप्रिय घटना होने से बचा जा सके।