करनाल/कीर्ति कथूरिया : पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को विकसित भारत अभियान के तहत मास कम्युनिकेशन विभाग में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का संदेश सुनाया गया और विद्यार्थियों ने पोर्टल पर भारत को विकसित बनाने के सुझाव भी दिए।
इस दौरान विद्यार्थियों ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने, समृद्ध विरासत पर गर्व करने और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने की शपथ ली। प्राचार्या डॉ. रेखा त्यागी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मास कम्युनिकेशन के सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को बधाई दी।
उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र कुमार नागिया ने विद्यार्थियों को विकसित भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसकी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुभाष जागलान ने बताया कि विकसित भारत अभियान के तहत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मास कम्युनिकेशन विभाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मास कम्युनिकेशन विभाग के प्रभारी डॉक्टर सुरेश कुमार दुग्गल, डॉ. अमरदीप, डॉ. प्रदीप कुमार और डॉ. राजेश्वर लाठर भी मौजूद रहे।
पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में विकसित भारत अभियान के तहत गृह विज्ञान विभाग व महिला प्रकोष्ठ के संयोजन से कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने भारत को विकसित देश बनाने के लिए पोस्टर के माध्यम से अपने सुझाव प्रस्तुत किए ।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने शपथ भी ली । महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रेखा त्यागी ने सभी को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उप प्राचार्य डा. सुरेंद्र नागिया, कार्यक्रम के संयोजक डा. सुभाष जागलान , गृह विज्ञान विभाग व महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा. सुनीता चोपड़ा, प्राध्यापिका डा. मनमीत कौर व प्रीती शर्मा भी मौजूद रही ।