रेलवे रोड करनाल स्थित एस डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो की पहले केवल लडकों को शिक्षा प्रदान करता था अब को-एजुकेशन बनने के पश्चात लडकियां भी इस स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी
इस विषय को लेकर आज एस.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या रेणु गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि हर घर शिक्षा अभियान जिसका उद्देश्य प्राइमरी स्कूलों के ढांचे को मज़बूत बनाना है ताकि देश का हर बच्चा प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने जीवन का विकास कर सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उस देश की आने वाली पीढ़ी के हाथ में होता है और वह पीढ़ी देश को क्या दिशा देगी यह बात उसको मिलने वाली शिक्षा तय करती है।
प्रधानाचार्य रेणु गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हर घर शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय द्वारा कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्रों को फ्री दाखिला और फ्री यूनिफॉर्म दी जाएगी एवं अब इस विद्यालय में लडकों के साथ साथ लडकियां भी पढ सकेंगी, केवल 500 रुपये मेंअब हरअभिभावक अपने पहले से पांचवी तक के बच्चों को इस विद्यालय में पढ़ा सकते हैं।
उन्होंने इस मौके पर स्कूल की मैनजेमेंट विशेष रूप से स्कूल के प्रधान रविन्द्र सिंह भाटिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सब उनके सहयोग से ही सम्भव हो पाया है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेणु गुप्ता सहित हिंदी टीचर अंजू,अंग्रेजी टीचर बबीता एवं आविषेक गोरसी पीटीआई टीचर मुख्य रूप से मौजूद रहे।