करनाल/कीर्ति कथूरिया : उपायुक्त अनीश यादव ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में कृषि विभाग व इफ्को के अधिकारियो की बैठक ली और कहा कि ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिडक़ाव पहले प्रगतिशील किसानों के खेतों में किया जाए ताकि दूसरे किसान भी यह तकनीक को अपनाने की प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस नई तकनीक के बारे में ज्यादा से ज्यादा किसानों को जागरूक करें ताकि वे कम खर्चे में अधिक फसल उत्पादन ले सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला में ड्रोन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।
किसान से सौ रूपये प्रति बोतल/प्रति एकड़ लिया जाएगा, बाकि सारा खर्च सरकार करेगी वहन : डॉ. वजीर सिंह
बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि जिला करनाल में नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के लिए व अंधाधुंध उर्वरकों के इस्तेमाल को रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विस्तरित कार्य योजना तैयार की गई है।
जिसके तहत ड्रोन के माध्यम से जिला में रबी सीजन के दौरान 7 हजार एकड़ में नैनो यूरिया का छिडक़ाव इच्छुक किसानों के खेतों में किया जाएगा। इसमें किसान से सौ रूपये प्रति बोतल/प्रति एकड़ लिया जाएगा। बाकि सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इसका लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम किसान को मेरी फसल, मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, दृश्य से विंग कमांडर जीएस पुनिया, इफ्को के सीनियर फील्ड मैनेजर डॉ. निरंजन सिंह, कृषि विभाग के जे.ई अनील कुमार, टी.ए सुरेन्द्र कुमार, किसान राम सरूप, राजेश, हिसम सिंह, सुखविंदर मौजूद रहे।