करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई हुई है।
निरीक्षक ऋषिपाल इंचार्ज स्पेशल स्टॉफ असंध के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा दिनाक 07 जुलाई को आरोपी गुरमंगत सिंह उर्फ राजू पुत्र सिंगारा सिंह वासी खेड़ी सरफली को विश्वसनीय सूचना पर खेड़ी सरफली से गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी के कब्जे से पांच किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद की गई है। जिस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में दिनाक 07 जुलाई को एनडीपीएस एक्ट की धारा 15 के तहत मुकदमा नंबर 449 दर्ज किया गया था।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया था कि वह यह डोडा पोस्त अपने साथी स्वर्ण सिंह वासी नीलोखेड़ी और गुरविंदर सिंह वासी मंढवाल कैथल के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से लेकर आया था। जिसको यह छोटी छोटी मात्रा में ऊंची कीमत पर चलते फिरते नशा करने वालो को बेचकर पैसा कमाते है।
आरोपी गुरमंगत को 08 जुलाई को पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। और आरोपी स्वर्ण सिंह वासी नीलोखेड़ी को भी गिरफ्तार कर पेश न्यायालय करके जेल भेज दिया गया था।
मामले की आगामी तफ्तीश में एएसआई रामनिवास स्पेशल स्टॉफ असंध की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनाक 04 दिसंबर को मामले में शामिल तीसरे आरोपी गुरविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह वासी मंढवाल कैथल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।