करनाल/कीर्ति कथूरिया : जिला पुलिस करनाल द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा तस्करों पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है।
इसी क्रम में एसआई जयपाल सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम द्वारा विश्वसनीय सूचना पर आरोपी राजकुमार उर्फ बिल्लू पुत्र अंग्रेज सिंह वासी गोंदर हाल बालाजी कॉलोनी घरौंडा को कंबोपुरा जी टी रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया।
तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 180 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मधुबन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मुकदमा नंबर 505 दर्ज किया गया।
जांच में पाया गया कि आरोपी अफीम खाने और बेचने का शौकीन है। जोकि यह अफीम घरौंडा से प्रह्लाद नाम के व्यक्ति के पास से लेकर आया था। जिसको यह चलते फिरते नशा करने वालों को ऊंची कीमत में बेच कर पैसे कमाता है।
आरोपी पहले ही हत्या के मामले में हाई कोर्ट से जमानत पर आया हुआ था। आरोपी को आज पेश न्यायालय करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तथा जिस व्यक्ति से आरोपी राजकुमार यह अफीम खरीद कर लाया था उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।