करनाल/कीर्ति कथूरिया : राजकीय महिला महाविद्यालय बसताड़ा में प्लेसमेंट सेल के तहत प्राचार्य डॉ. महेन्द्र सिंह बागी के कुशल दिशा निर्देशन में विस्तृत व्याखायान का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत प्रोफेसर दिनेश दधीचि सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं चेयरपर्सन अंग्रेजी विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 105 छात्राओं को सम्बोधित किया।
कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. नरेश सिंह ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया व स्वागत संदेश में उनके प्रतिभाशाली व्यक्तित्व व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. श्रुति ने मुख्य वक्ता के शैक्षिक एवं साहित्यिक उपलब्धियों से छात्राओं को परिचित कराया।
प्रोफेसर दिनेश दधीचि ने अपने वक्तव्य में करियर की तैयारी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि हमें अपने करियर का चुनाव अपने कौशल के आधार पर करना चाहिए और उसे आगे बढ़ाने के लिए निरन्तर प्रयास करना चाहिए।
हमें अपनी क्षमताओं के साथ-साथ अपनी कमजोरी को पहचानना भी जरूरी है और जिस क्षेत्र में हमें आगे बढऩा है उससे संबंधित ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए और भविष्य में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होने के लिए आत्म परीक्षण बहुत ही आवश्यक है। मुख्य वक्ता के द्वारा छात्राओं को शैक्षिक अधिगम से संबंधित विभिन्न वेबसाइट की जानकारी दी गई। सहायक प्रोफेसर श्रीमती अनुराधा के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव संप्रेषित किया गया।
व्याख्यान के अंत में मुख्य वक्ता के द्वारा छात्राओं के करियर से संबंधित विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर अपूर्वा शर्मा, डॉ. मीतू चावला और डॉ. सतीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।